राजस्थान : बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे VDO भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी, 14.92 लाख लेंगे हिस्सा

By: Ankur Sat, 25 Dec 2021 2:14:36

राजस्थान : बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे VDO भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी, 14.92 लाख लेंगे हिस्सा

25 जिलों में 3,896 पदों पर ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) भारती परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही हैं। परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को आयोजित होगी जिसके लिए अभ्यर्थी 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अपना एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे। परीक्षा में 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। राजस्थान में पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके आदेश जारी किए है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ग्रामीण विकास अधिकारी की एक लेवल फर्स्ट पेपर की कट ऑफ ज्यादा जा सकती है।

इस परीक्षा में प्रदेश में सबसे ज्यादा 456 परीक्षा केंद्र जयपुर जिले में बनाए गए हैं। जहां 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे, जिसके लिए जयपुर में जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, सबसे कम 6 परीक्षा केंद्र झुंझुनूं में होंगे। यहां केवल 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही सीकर में 11 केंद्रों पर 3 हजार और पाली में 15 केंद्रों पर 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

राजधानी जयपुर में ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए रोडवेज बस स्टैंड चैनल से पहले आगरा रोड, कृषि विज्ञान केंद्र B2 बायपास, बदरवास नारायण विहार तिराहा अजमेर रोड और विद्याधर नगर स्टेडियम सीकर रोड पर अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं। जहां से निजी और रोडवेज बसों का संचालन 26 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा, जबकि 86 उप समन्वयकों की नियुक्ति और 86 सतर्कता दलों का गठन किया गया है। इसके साथ ही 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जहां अभ्यर्थी किसी भी परेशानी पर सूचना देकर मदद ले सकता है। नियंत्रण कक्ष नम्बर 0141-2206699 है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : कोरोना से एक बार फिर बिगड़ रहे हैं हालात, 5 माह बाद सबसे ज्यादा 42 संक्रमित, एक की मौत

# भारत में 17 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में, कुल मरीजों की संख्या 400 पार; जश्न पर लगी पाबंदी

# रकुलप्रीत ने बॉयफ्रेंड जैकी को यूं किया बर्थडे विश, अंकिता लोखंडे ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत Photos

# मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 42 केस, इंदौर में सबसे ज्यादा 22

# ओमिक्रॉन पर केंद्र सरकार अलर्ट, इन 10 राज्यों में भेजेगी टीम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com